*बदायूं/सहसवान- पत्रकार के साथ एक दुकानदार ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग!*
मामला सहसवान के बाजार विल्सनगंज का है एक थोक विक्रेता राहुल माहेश्वरी आज सुबह 6:00 बजे अपनी दुकान खोल कर सामान बेच रहा था दुकान पर भीड़ की जानकारी तब मीडिया कर्मियों को हुई तो मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे उन्होंने थोक विक्रेता की दुकान की वीडियोग्राफी बनाना शुरु कर दी इसी बात को लेकर थोक विक्रेता भड़क गया और मीडिया कर्मियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा कहने लगा जो करना है कर ले मेरे पास लाइसेंस है एक तरफ केरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है दूसरी तरफ शासन व प्रशासन भी इस केरोना वायरस से निपटने की लाख कोशिश कर रहा हैं ऐसा ही मामला एक सहसवान में सामने आया है जिसकी केरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से शासन व प्रशासन में हड़कंप मच गया है इसी को लेकर उप जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए की समस्त दुकानों को ना खुलने की हिदायत भी दी उसके बावजूद भी यह दुकानदार अपनी आदत से बाज क्यों नहीं आ रहे एक तरफ पूरे देश में लाॅक डाउन है दूसरी तरफ यह दुकानदार मीडिया कर्मियों के साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे यह दुकानदार शासन व प्रशासन की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आ रहे!रिपोर्ट सौरभ गुप्ता
*बदायूं/सहसवान- पत्रकार के साथ एक दुकानदार ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग!*