*बदायूँ/सहसवान-डीएम साहब गरीब जनता की भी सुन लो गरीब जनता को नहीं मिल रहा राशन पूरा!*

*बदायूँ/सहसवान-डीएम साहब गरीब जनता की भी सुन लो गरीब जनता को नहीं मिल रहा राशन पूरा!*
सहसवान राशन वितरण को लेकर आपाधापी मची हुई है एक तरफ कोटेदार राशन बांटने में छुपा छुपी का खेल खेल रहे हैं दूसरी ओर जिनके घर में पांच यूनिट है उनके लिए चार यूनिट का ही राशन दिया जा रहा है जिनके घर में चार यूनिट है उनके लिए तीन यूनिट का ही राशन दिया जा रहा है ऐसा जनता के साथ में क्यों हो रहा है और कब तक होता रहेगा एक तरफ के रोना वायरस को लेकर जनता परेशान है दूसरी तरफ पूरे देश में लाॅक डाउन लगा हुआ है एक तरफ गरीब जनता का हाल से बेहाल है शासन की ओर से अन्तोदय कार्ड पर 35 किलो राशन निशुल्क दिए जाने की बात कही गई जिसमें 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल फ्री दिया जाएगा वही पात्र गृहस्थी के प्रत्येक सदस्य मनरेगा और श्रम विभाग कार्ड धारक को 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा उसके बावजूद भी यह राशन कोटे वाले शासन की बातों को क्यों पलीता लगाते नजर आ रहे हैं जैसे कि शहवाजपुर,पठान टोला, बजरिया, मोहदीनपुर, काजी मोहल्ला, यदि इस काम से कोई गांव भी अछूता नहीं है आपको एक बात और बताते चलें जहां पर राशन वितरण को लेकर लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन कुछ लेखपाल एक कमरे में आराम करते हुए नजर आते हैं उनके लिए राशन वितरण को लेकर कोई मतलब नहीं है आपको एक बात और बता दे चले कुछ कोटे वालों के पास सैनिटाइजर या फिर डिटोल तक नहीं है एक तरफ शासन व प्रशासन लोगों में दूरी बनाने का लाख प्रयास कर रहा है लेकिन जीता जागता उदाहरण आप कोटेदारों पर राशन वितरण को लेकर देख सकते हैं कि किस तरह से राशन वितरण किया जा रहा है अगर ऐसे कोटेदारों पर शासन व प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो गरीब जनता इसी तरह से पिसती रहेगी और कब तक जिम्मेदार लोग मोनी साधे बैठे रहेंगे कब तक!


संवाददाता सौरभ गुप्ता के साथ विनीत वर्मा सहसवान


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image