*बदायूं/सहसवान-बैंक ऑफ बड़ौदा की कुछ शाखाएं शासन व प्रशासन की धज्जियां उड़ाने से नहीं आ रही बाज!*

*बदायूं/सहसवान-बैंक ऑफ बड़ौदा की कुछ शाखाएं शासन व प्रशासन की धज्जियां उड़ाने से नहीं आ रही बाज!*
मामला सहसवान के जहांगीराबाद चौराहे का है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र की शाखा सैकड़ों की तादात में भीड़ लगाकर शासन के नियमो को लगा रहा पलीता एक तरफ के रोना वायरस को लेकर शासन व प्रशासन जी जान मेहनत कर रहा है की इस बीमारी से कैसे भी करके निपटा जाए लेकिन दूसरी तरफ कुछ बैंक की शाखाओ वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे एक तरफ उप जिलाधिकारी व क्षेत्र अधिकारी थाना प्रभारी रोज अपने वहन से लोगों से अपील कर रहे हैं कि 1 मीटर की दूरी बना कर रहे मुंह पर मार्क्स लगा कर रहे उसके बावजूद भी सहसवान की जनता अपनी आदत से बाज नहीं आ रही लेकिन चाहे वह राशन डीलर वाले हो चाहे बैंक की शाखाएं वाले हो सबको अवगत करा दिया गया है कि सैनिटाइजर का प्रयोग करें लोगों में दूरी बनाकर गोले कड कर खड़ा करें उसके बावजूद भी यह लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे ऐसा लगता है कि इनके आगे शासन व प्रशासन पूरी तरह से हार गया है अगर ऐसे लोगों पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो इन लोगों के हौसले हमेशा बुलंद रहेंगे और यह लोग शासन और प्रशासन की बातों को दरकिनार करते रहेंगे!