बाहर से आए पांच लाख श्रमिकों को देंगे रोजगार -सीएम

बाहर से आए पांच लाख श्रमिकों को देंगे रोजगार -सीएम


 लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 45 दिन में देश के विभिन्न राज्यों से लौटे करीब 500000 श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया है। इसके लिए उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। यह कमेटी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेगी इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम- 11 के साथ लॉकडाउन की समीक्षा कर रहे थे। रोजगार के लिए एपीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी में प्रमुख सचिव पंचायती राज प्रमुख सचिव एमएसएमई और प्रमुख सचिव कौशल विकास को शामिल किया गया है।यह सुझाव देगी कि रोजगार के ज्यादा अवसर कैसे सृजित किए जाएं ।समिति एमएसएमई के तहत विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसर सृजित करने की संभावना भी तलाशी की। कमेटी ओडीओपी के तहत रोजगार सृजन के साथ-साथ बैंक के माध्यम से लोन में मेला रोजगार मेले का आयोजन करेगी।
 सीएम ने कहा कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित करने के लिए भारत सरकार ने रिवाल्विंग फंड में बढ़ोतरी की है। इससे महिलाएं स्वयंसेवी समूह को सिलाई, अचारवा, मसाला बनाने जैसे रोजगार उपलब्ध कराई जाए।