अलीगढ़ नोटों मैं थूक लगाया और फेंक कर भाग गए बाइक सवार
अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बींझेरा में रविवार सुबह एक बाइक पर सवार दो युवक आए और 100 रुपये के पांच नोट फेंक कर भाग गए। गांव की एक युवती उस वक्त वही से होकर आ रही थी। उसने दोनों युवकों को नोट फेंक कर भागते हुए देख लिया। ग्रामीणों के अनुसार बाइक चला रहे युवकों का चेहरा अंगोछा से ढंका हुआ था। बाइक पर सवार युवक ने पहले नोटों पर थूक लगाया फिर रास्ते में फेंक कर चले गए। इस घटना की खबर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों में चर्चा थी कि युवक कोरोना संक्रमण फैलाने के उद्देश्य से नोट फेंक कर गए हैं। इस संबंध में मौके पर जुटे ग्रामिणों ने पुलिस को सूचना दी। कोरोना के खौफ के कारण किसी भी ग्रामीण ने नोट उठाने की हिम्मत नहीं जुटाई। पुलिस ने आकर उन नोटों को सुरक्षित रख अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
- दरअसल कल गाँव बिझेरा की रहने वाली सोनल ने देखा कि दो युवक बाइक से आये और मुहं से कुछ चुपका कर कोई चीज फेंक भाग गए हैं। पास आकर सोनल ने देखा तो वहां सौ सौ के पांच नोट पड़े हुए थे। इस पर सोनल ने गाँव वालों को सूचना दी। जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों का कहना है की युवक नोट पर थूक लगा कर फेंक गए हैं। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर चौकी इंचार्ज बेसवां वहां पहुंचे और उन नोटों को सुरक्षित तरीके से अपने साथ ले गए। चौकी इंचार्ज बेसवां योगेंद्र सिंह ने बताया की नोटों को सुरक्षित रख थाने में अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिए गए हैं।