*46 माह से मानदेय न मिलने के कारण मदरसा शिक्षक भुखमरी की कगार पर : जिलाध्यक्ष*
बदाँयू |भारत सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के 46 माह के बकाया वेतन का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर नैशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ यूनिट बदाँयू के जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री सहित मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कैबिनेट मन्त्री को पत्र भेजकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते मदरसा शिक्षकों के सामने भरण पोषण की खड़ी विकराल समस्त से निजात दिलाए जाने की मांग की है। कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का जुलाई 2016 से मार्च 2020 तक वकाया केन्द्रयांश सरकार को तत्काल जारी किया जाना अति आवश्यक है। ताकि कोरोना कोविड - 19 को चलते घोषित लाॅकडाउन संकट समय में मदरसा शिक्षकों को 46 माह से वेतन न मिलने के कारण इन शिक्षकों की हालत बद से बदतर होगयी है। इन आधुनिकीकरण शिक्षकों के घर में भुखमरी और तंगहाली का आलम यह है कि इनका परिवार टूट रहा है तथा बच्चों और परिवार के सदस्यों का जीवन घोर संकट और अन्धकारमय हो गया है।।
इस कठिन और दयनीय परिस्थितियो में कई बार मानब संसाधन विकास मंत्रालय को अनेक बार पत्र व्यवहार किया गया और इन समस्याओं से अवगत कराया गया है किन्तु सारे प्रयास विफल रहे।
उन्होंने कहा कि इस पर जल्द से जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो परिवार लोग भूख से मरने लगेगे। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
*46 माह से मानदेय न मिलने के कारण मदरसा शिक्षक भुखमरी की कगार पर, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र: जिलाध्यक्ष*