*पैदल यात्रियों की सेवा में जुटे अफसर और समाजसेवी*

पैदल यात्रियों की सेवा में जुटे अफसर और समाजसेवी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बदायूं ।जनपद के नगर उझानी में  पहुचे पैदल यात्रियों और जररूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया. एसडीएम सदर पारस नाथ मौर्य,सीओ सर्वेंद्र सिंह ने अपने हाथों से उझानी के वरी वाईपास पर जनता सेवा की।पैदल चलकर आ रहे परेशान लोगों के बीच स्वामी रवि समदर्शी ने बदायूं बायपास परअपनी टीम के संग हर जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन पहुँचाया. भोजन के साथ मास्क का भी वितरण हुआ.रवि समदर्शी ने कहा की मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.मेरे राम समिति ने विपत्ति के समय में जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है. शुक्रवार को समाज सेवा में जुटे उझानी के समाजसेवियों ने कहा कि जिस तरह डीएम, एसपी, पुलिसकर्मी, स्वास्थकर्मी एवं प्रेसकर्मी जनता के बीच कार्य कर रहे हैं उसी प्रकार जनसेवियों को जनता के बीच रहकर सेवा करना चाहिए.उझानी सचिन  अग्रवाल ,अरुण अग्रवाल, श्याम परिवार के विट्टू सचदेवा,श्याम मोहन सोनू वार्ष्णेय,विजय गर्ग ने कहा की लॉकडाउन होने के पूर्व से ही हम कोरोना के ख़िलाफ संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करेंगे.नगर युवा मंडल के संरक्षक टॉमसन श्याम यादव व पप्पू चौहान,संतोस वार्ष्णेय का कहना रहा कि जरूरतमंदों की समस्या में तत्पर रहते है ।हम प्रचार के लिए काम नहीं करते हैं.निस्वार्थ सेवा में विश्ववास है।
शाह आलम


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image