*ग्रामीण कोरोना को मात देने में दे सकते हैं बड़ा योगदान*

ग्रामीण कोरोना को मात देने में दे सकते हैं बड़ा योगदान-


      न गांव में किसी को आने दे और ना ही खुद गांव से बाहर जाएं,
 ग्रामीणों के लिए यह एक अमूल्य सलाह है उन्हें चाहिए कि गांव में किसी पड़ोसी गांव या शहर से किसी को प्रवेश न करने दें कितने परिवार देहात क्षेत्रों में ऐसे रहते हैं जिनके परिजनों के मकान शहर में भी हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि परिजन शहर के पास वाले गांव में रोजाना आते जाते भी हैं ग्रामीणों को चाहिए अपनी अपने परिवार व समाज की कोरोना से सुरक्षा के लिए यह मजबूत कदम उठा ले और अपने गांव को सील करके रखना है। रही आवश्यक वस्तुओं की बात प्रशासन कह रहा है कि राशन की दुकान पर ग्रामीणों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे। संपन्न किसान गांव के लोगों से इन दिनों अपने खेतों में काम कराएं अपने पशु की देखभाल की व्यवस्था उनसे कराऐ इसके बदले यदि किसान के पास अनाज व अन्य खाद्य सामग्री है तो वे पैसे के बजाय इस रूप में उन्हें मेहनताना दे सकते हैं बेरोजगारी से बेहतर तो आपस में मिलजुल कर समय काटना दोनों के ही लिए एक भलाई का काम है इससे हर गांव पूरी तरह कोरोना की चपेट में आने से बचेगा सभी जानते हैं कि करोना से पीड़ित एक व्यक्ति ही हजारों लोगों को इसकी चपेट में लाने का कारण बन सकता है अभी हमारे पास बहुत समय है, सभी ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे अपनी मजबूत व्यवस्था बनाने में जितने भी ज्यादा से ज्यादा सक्षम उपाय कर सकते हैं करें शेष उनकी समस्याओं का निराकरण करना प्रशासन का काम है। शहर की अपेक्षा गांव के लोग ज्यादा सुरक्षित हैं क्योंकि उनका एक सीमित दायरा है यदि उस दायरे में रहकर वे इस महामारी के समय को नियम से गुजार ले तो यह समाज के लिए और फिर जिले प्रदेश व देश के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा। आज वह समय है कि रिश्तेदारी बनी रहे लेकिन एक दूसरे से मिलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रखें। कहने का मतलब किसी भी गांव में और तो और पड़ोस के गांव का व्यक्ति भी आए ना जाये। अपने घर की तथा गांव की साफ सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें। दूसरों से भी कहें कि वे शासन प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। सफाई रखने में कुछ खास खर्च नहीं आता और कुछ नहीं एक ढक्कन डिटोल और  8 से 10 चम्मच डिटर्जन 2 लीटर पानी मे भर हाथ धोने का बेहतरीन सैनिटाइजर बन जाता है।.....
~आशीष Kr. उमराव पटेल 
Academic & Career Mentor, 
फ़ोन 8650030001.