*बहराईच: सोशल डिस्टेन्स मेनटेन कराने में असफल रहा इलाहाबाद बैंक शाखा  नवाबगंज ,प्रबंधक द्वारा संवादाता से की गई अभ्र्द्रता*

*सोशल डिस्टेन्स मेनटेन कराने में असफल रहा इलाहाबाद बैंक शाखा  नवाबगंज*
*प्रबंधक द्वारा संवादाता से की गई अभ्र्द्रता*
नवाबगंज-बहराइच। भयंकर महामारी के चलते सोशल डिस्टेन्स का निर्वाहन नही करा पा रहे बैंक प्रबंधक इलाहबाद बैंक नवाबगंज ।
ज्ञात हो कि देशभर में Covid-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसके बाद आज देश का लगभग हर शहर और गांव सूना है और लोग अपने घरों में कैद है। अगले 15 दिनों तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा और ऐसे में लोगों की रोज मर्रा की जरूरतों से जुड़ी चीजें मिलती रहेंगी। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने के लिए कहा है। जहां एक तरफ सरकार लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है वहीं दूसरी तरफ दुकानधारों ने भी इसके तरीके निकाल लिए हैं। परन्तु  इलाहाबाद बैंक नवाबगंज के प्रबंधक द्वारा ग्राहक को सोशल डिस्टेन्स मैंटेन कराने में विफल होते नज़र आ रहें है इस सम्बन्ध में जब बहराइच तरंग/एसीपी न्यूज़ के संवादाता द्वारा बैंक प्रबंधक से सोशल डिस्टेन्स मैनेन्ट करने की बात कही गयी तो  पत्रकारों को अभद्र व्यवहार करने के साथ - साथ बैंक से निकल जाने को कहा गया और इतना ही नही बैंक कर्मचारी द्वारा काम मे भी हिला हवाली भी देखने को मिला इस सम्बंध में जब बैंक के ग्राहकों से बात किया तो बैंक ग्राहकों ने ये बताया कि हम लोग सुबह से बैठें है और बैंक कर्मचारी द्वारा हमारा काम नही किया जा रहा है हम बैठे न तो क्या करें अगर हमारा काम समय से हो जाये तो हम क्यो बैंक में बैठे हमे भी जान की चिंता है बच्चे भूखे मर रहे है बैंक जो पैसा पड़ा है उसे निकालने के लिए आये है 
अब देखना ये है कि बालीबुड सिंगर कनिका कपूर के ऊपर सोशल डिस्टेन्स मैनेन्ट न करने का मुकदमा पंजीकृत हुआ है क्या      उपरोक्त शाखा प्रबंधक के ऊपर सोशल डिस्टेन्स मैंटेन न करा पाने की वजह से कोई मुकदमा पंजीकृत होता है अथवा नही ये तो वक्त बताएगा खबरें जारी रहेगी............


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image