*बदायूँ: मंत्रियो सांसदो और विधायक समाजसेवीयों ने वैश्विक महामारी कोरोना (covid-19) वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए दी सहायता राशि|

*मंत्रियो सांसदो और विधायक समाजसेवी ने दी सहायता राशि वैश्विक महामारी कोरोना (covid-19) वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए*


वैश्विक महामारी कोरोना (covid-19) वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सांसद 24 आंवला लोकसभा धर्मेन्द्र कश्यप  ने अपने लोकसभा क्षेत्र आंवला की पांचों विधानसभा बिथरीचैनपुर, फरीदपुर, आंवला, दातागंज एवं शेखूपुर के लिए  ₹5-5 लाख कुल 25 लाख  रुपए तुरंत निर्गत करने हेतु जिलाधिकारी बदायूं एवं बरेली को पत्र लिखा जिससे सैनिटाइजर मास्क, इंफ्रारेड थर्मामीटर, प्रोटेक्टिव गियर  एवं दवाइयों को तुरंत ख़रीदा जा सके ।
उन्होंने कहा, इस मुश्किल घड़ी में सभी को इस ओर गंभीरता से सोचना चाहिए। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। बार-बार अच्छे तरह से हाथ धोना चाहिए। बात करते समय कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। मास्क या रूमाल से मुंह ढका रहना चाहिए। घर में हीं रहें, घर से बाहर न निकलें। भीड़ का हिस्सा तो कतई न बनें आदि बातों को आपस के लोगों में साझा करते रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस के प्रति जनजागरुकता होना बहुत ज़रूरी है। संयम रखें, सावधानी बरते, घर से बाहर न निकलें
डॉ. संघमित्रा मौर्य सांसद बदायूँ द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जनहित मे एम.पी. फण्ड से 25 लाख रुपये की मदद दी गयी तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त धन देने की स्वीकृति भी की गई 
युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष जालंधरी सराय निवासी विनोद गुप्ता ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त को रायफल क्लब के सेवार्थ 51000 की धनराशि का चेक दिया है। औऱ शेखूपुर विधायक ने 10 लाख दिए
इन जनप्रतिनिधियों ने भी भेंट की सहायता राशि -  नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए, दातागंज विधायक राजीव कुमार  उर्फ बब्बू भैया ने 1000000 रुपए यूपी सिडको के चेयरमैन बीएल वर्मा ने एक लाख रुपए तथा एक माह का वेतन जिला प्रशासन को देते हुए जनता से घर में रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है।