बदायूँ /लॉक डाउन के चलते पुलिस चौकी मंडी समिति के स्टाफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य|
पूरे देश भर में लॉक डाउन के चलते वाहनों के न मिलने के कारण दिल्ली, नोयडा व दूर-दराज से पैदल भूखे प्यासे अपने घर बापस आने बाले यात्रियों को
अलापुर रोड पर स्तिथ पुलिस चौकी मंडी समिति के स्टाफ ने यात्रियों को खाने की सामग्री बिस्किट आदि वितरण की| और अंत में सभी यात्रियों को दुनिया भर में फैला खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के उपाय बताए और सख्ती से पालन करने की सलाह दी रामाधार पटेल ब समस्त स्टाफ मौजूद था|
*बदायूँ :लॉक डाउन के चलते पुलिस चौकी मंडी समिति के स्टाफ ने पेश की मानवता की मिसाल |*