भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की आनलाइन बैठक सम्पन्न। बदायूँ|जिला समन्वयक रामगोपाल से अभद्रता करने व धमकी देने के प्रकरण में एस एस पी से मिलेगा शिष्टमंडल। भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका। कुटुम्ब सत्याग्रह में उठाए गए विषयों पर सूचना मांगे सभी कार्यकर्ता। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान मेंं एक आवश्यक बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद बदायूं के प्रमुख घोटालों में कार्यवाही हेतु रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि लाकडाउन के दौरान भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगियों द्वारा कुटुम्ब सत्याग्रह के माध्यम से विभिन्न मुद्दे उठाए गए तथा प्रधानमंत्री, मुख्य मंत्री, मुख्य सचिव, कमिश्नर व जिलाधिकारी को आनलाइन मांगपत्र प्रेषित किए गए। मांग पत्रो/ शिकायतीपत्रो के प्रति जिम्मेदार उदासीन रहते हैं, इस कारण आनलाइन प्रेषित मांगपत्रो पर हुई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने हेतु सभी सूचना कार्यकर्ता सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए इस सप्ताह सूचना प्राप्ति हेतु आवेदन करें। सूचना कार्यकर्ता निर्भीकता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिला समन्वयक रामगोपाल के साथ घटी घटना के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु एक शिष्टमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं से मिलेगा। श्री राठोड़ ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामनगर पर नवजात शिशुओं की मौत के प्रकरण में अभी तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है बल्कि इतने गम्भीर प्रकरण को को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी हो रही है। गेहूं खरीद में भी भारी अनियमितताएं बरती गई है, यदि सत्याग्रह की घोषणा नहीं की गई होती तो बदायूं में गेहूं की रिकार्ड खरीद हो जाती।प्याऊ घोटाला में दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर तीस जनवरी 2020 को पत्र सौंपा गया किन्तु अभी तक एफ आई आर दर्ज कराने हेतु कोई कदम नहीं उठाए गए हैं बल्कि दोषियों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साक्षर भारत मिशन घोटाला में भी अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है। इस सम्बन्ध में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका प्रस्तुत की जायेगी। बैठक में प्रमुख रूप से एम एल गुप्ता,एस सी गुप्ता,राम रतन सिंह पटेल,शमसुल हसन, रामगोपाल, अखिलेश सिंह, वेदपाल सिंह,कैप्टन राम सिंह, वीरेन्द्र कुमार,अभय माहेश्वरी,सी एल वर्मा एडवोकेट, राम-लखन, सतेन्द्र सिंह,आर्येन्द्र पाल सिंह,नारद सिंह, अखिलेश सोलंकी,भानु प्रताप सिंह, असद अहमद, देवेन्द्र शाक्य, ज्ञानेंद्र सिंह, कमलेश, महेश चंद्र, वीरपाल, विपिन कुमार सिंह,कृष्ण गोपाल आदि सम्मिलित हुए।