युवा मंच संगठन ने जूते की माला पहनाकर फूँका चीन का पुतला,लगाए चीन गद्दार है मुर्दाबाद के नारे

आज दिनांक 17/06/2020 को युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व मे यूनियन क्लब के मैदान बदायूँ पर चीन का पुतला चीनी सामान के साथ जूते की माला पहना चीन मुर्दाबाद, गद्दार है चीन, बाईकॉट चाइना प्रोडक्ट के नारे लगा पुतला जलाया गया । पुतला दहन करते हुए युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया चीन के द्वारा भारत के 20 जवानों की शहादत भारत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा अब समय आ गया है की चीन के सामान की आयात निर्यात भारत को चीन से बंद कर देना चाहिए साथ ही देश के युवाओं बुजुर्गों व्यापारियों आदि से निवेदन है कि वे made in China का कोई भी प्रोडक्ट ना खरीदें जिससे चीन की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी । युवा मंच संगठन के ज़िला प्रभारी पुष्पेंद्र ने कहा कि भारतीय आर्मी किसी से कमजोर नहीं है अगर भारतीय आर्मी को अगर छूट दे दी जाए तो चीन के होश ठिकाने लगाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा भारत के युवाओं को अब बढ़-चढ़कर भारतीय आर्मी को ज्वाइन करने के लिए निरंतर अग्रसर होना होगा । अगर अब अगर चीन ने कोई भी हरकत की तो भारत के शक्तिशाली प्रधानमंत्री ईट का जवाब पत्थर से दें हमें गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी त्वरित निर्णय लेते है देश मस्तक उन्होंने सदैव ऊंचा रखा हैं । चीन के पुतले पर जूतों की माला पहनाकर जलाने वालों में ध्रुव देव गुप्ता, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुमित शर्मा, शंकर शाक्य, अरशद अली साथ रहे ।


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
ज़िले में निकले 12 कोरोना पोजिटिव हडकंप
Image