युवा मंच संगठन के नेतृत्व में तमाम संगठनों ने सर्राफा व्यापारी आमोद गुप्ता को भामाशाह चौक पर दी श्रद्धांजलि ।निष्पक्ष कार्यवाही हेतू किया कोतवाली पुलिस का आभार प्रकट

*युवा मंच संगठन के नेतृत्व में तमाम संगठनों ने सर्राफा व्यापारी आमोद गुप्ता को भामाशाह चौक पर दी श्रद्धांजलि ।निष्पक्ष कार्यवाही हेतू किया कोतवाली पुलिस का आभार प्रकट । बदायूँ|आज दिनाँक ०९/०६/२०२० को युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में युवा सर्राफ व्यापारी आमोद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवार के साथ प्रमुख संगठन एवं संस्थाओ युवा मंच संगठन, अखिल भारतीय माहौर वैश्य सभा, वैश्य एकता परिषद, संत रविदास सेवा न्यास, अधिवक्ता परिषद, भामाशाह सेवा समिति, उत्तर प्रदेश वैश्य समाज, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, दृढ़ संकल्प सेवा समिति, श्री शिवशक्ति जन सेवा ट्रस्ट एवं बदायूँ समस्त सर्राफा परिवार के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि भामाशाह चौक बदायूँ पर आमोद गुप्ता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर पुष्प समर्पित की गई । इस दुःखद घड़ी में श्रद्धांजलि देते हुए ध्रुव देव गुप्ता के साथ सभी ने 2 मिनट का मौन रख ॐ शांति ॐ का जाप किया साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई साथ ही जताया बदायूँ कोतवाली पुलिस का आभार । इस दुःखद समय पर युवा मंच संगठन के संरक्षक सुशील मौर्य, जिला प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा की आमोद गुप्ता की आकस्मिक हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है स्व: आमोद गुप्ता बदायूँ के युवाओं के लिये सदैव मार्गदर्शक के रुप में अपने विचार देते रहते थे आज उनका हम सबके बीच मे ना होना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो पाएगी । श्रद्धांजलि देने वालों में ज्वाला प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर हाकिम सिंह, शिवलाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता बंटी, एडवोकेट यूके वैश्य, एडवोकेट अरविंद गुप्ता, एडवोकेट दिलीप गुप्ता, लवकेश गुप्ता, शरद भारद्वाज, जीतेश एंड लाल, वीरेंद्र जाटव, दिलीप जोशी आदि ने कोविद 19 के महामारी के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए क्रमवार तरह श्रद्धांजलि दी l