युवा मंच संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बाँटी कछला गंगा घाट पर साधू-संन्यासियों को खाद्यान्न सामिग्री।

जिलाधिकारी महोदय बदायूँ एवं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ ने युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के साथ बाँटी कछला गंगा घाट पर साधू-संन्यासियों को खाद्यान्न सामिग्री। आज दिनांक ०१/०६/२०२० युवा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के साथ श्रीमान कुमार प्रशांत जिलाधिकारी महोदय बदायूँ एवं श्रीमान अशोक त्रिपाठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ के कर कमलों से गंगा घाट पर रहने वाले महात्माओं साधु- सन्यासियों को खाद्यान्न सामग्री के पैकेट, मास्क वितरित किए । इस अवसर पर युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता महिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक हाकिम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि लॉकडाउन 5 कोविद 19 कोरोना महामारी के समय में जहां सारे धार्मिक जगहों पर नियम लागू किए गए हैं उसी क्रम में आज के दिन गंगा दशहरा पर गंगा स्नान पर पाबंदी रही लेकिन बदायूँ के क्रोना योद्धाओं के रूप में बदायूँ प्रशासन के जिलाधिकारी महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के गंगा घाट के दौरे पर युवा मंच संगठन के माध्यम से साधु-संतों महात्माओं जरूरतमंद लोगों को गंगा घाट पर खाद्यान्न सामग्री वितरित कर यह संदेश दिया गया कि नियमों का पालन करें और जो भी शासन प्रशासन की गाइडलाइन और नियमावली बनाई गई है उसके अनुसार कार्य हो । युवा मंच संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मोर, जिला सचिव सुमित शर्मा और शंकर शाक्य ने कहा के संगठन के साथ हम निरंतर अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद तो कर ही रहे हैं लेकिन साधु संत महात्मा फकीर आदि जरूरतमंदों को भी खाद्यान्न सामग्री के पैकेट अपनी सामर्थ्य के अनुसार पहुंचा रहे हैं इसे हम परम परम सौभाग्य मानते हैं की गुरु परमात्मा ने हमें इस काम के लिए चुना है और हमेशा मर्थ और शक्ति प्रदान की है कि हम यह कार्य कर पा रहे हैं । इस पवित्र अवसर पर डॉक्टर हकीम सिंह विशाल शर्मा, सुशील कुमार मौर्य, सुमित शर्मा, शंकर शाक्य, विनोद मौर्य ध्रुव देव गुप्ता मौजूद रहे । भवदीय ध्रुव देव गुप्ता अध्यक्ष युवा मंच संगठन