युवा कांग्रेस के मास्क पहनो केंम्पेन में युवा कांग्रेस बदायूँ ने बांटे 90000 मास्क

*युवा कांग्रेस के मास्क पहनो केंम्पेन में युवा कांग्रेस बदायूँ ने बांटे 90000 मास्क* कोरोना वायरस के बचाव के लिए मुंह पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों की ओर से भी लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई है। इधर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा मास्क वितरित करना का जिम्मा अपने हरावल दस्ते युवा कांग्रेस को दिया था एआईसीसी ने मास्क पहनो इंडिया अभियान के तहत ऑल इंडिया युवा कांग्रेस को एक करोड़ मास्क तैयार कर उन्हें जनता के बीच वितरित कने का टास्क दिया था तो वहीं ऑल इंडिया युवा कांग्रेस ने सभी राज्य इकाइयों को अपने-अपने स्तर पर मास्क तैयार करने का जिम्मा दिया दिया गया था बदायूँ में मास्क पहनो अभियान कैंपेन के तहत युवा कांग्रेस की लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों को मास्क तैयार कर उन्हें जनता के बीच वितरित करने के साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क की अहमियत समझाते हुए जागरुक करने का काम काम भी दिया गया है। *बदायूँ को ये मिला टारगेट* ऑल इंडिया युवा कांग्रेस से लेकर जिला एवम विधानसभा से जुड़े पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने-अपने कार्यालयों और घरों में टेलर के जरिए मास्क तैयार करवा रहे हैं। बदायूँ में इसकी शुरुआत काफी पहले से की जा चुकी है एवम अब तक 90000 मास्क वितरित किये जा चुके है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया युवा कांग्रेस की ओर से जिला युवा कांग्रेस को एक लाख और सभी विधानसभा कार्यकारिणी को 10-10 हजार मास्क तैयार करने और उन्हें वितरित करने का टारगेट दिया गया है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि युवा कांग्रेस के मास्क पहनो इंडिया केंम्पेन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने कहा कि ओमकार सिंह के योगदान के बिना ये संभव नही था एवम समस्त पदाधिकारियों ने दिन रात अपनी विधानसभा मोहल्लों में मास्क वितरण करने में सहयोग किया इससे पूर्व कबुलपुरा स्थित युवा कांग्रेस केम्प कार्यालय पर पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में पूर्व उत्तर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व दर्जा मंत्री आबिद रजा के पिता स्व हामिद रजा के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की