यूथ डांस विला द्वारा आयोजित ऑनलाइन शो नेशनल टैलेंट ऑफ़ यूथ डांस एन्ड सिंगिंग कॉम्पटीशन 2020 का परिणाम घोषित,जाने कौन रहे विजेता

यूथ डांस विला द्वारा कोविद 19 लॉकडाउन के समय मे स्टे होम के समय प्रतिभा निखार के लिये ऑनलाइन शो नेशनल टैलेंट ऑफ़ यूथ डांस एन्ड सिंगिंग कॉम्पटीशन 2020 में भारत के विभिन्न राज्यो के प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया । जिसके पुरुस्कार विजेता कुछ इस तरह रहे - जूनियर डांसिंग कैटेगिरी में प्रथम पुरस्कार आश्वि जग्गी लखनऊ (उ०प्र०) द्वितीय पुरस्कार तीन प्रतिभागियों के साथ टाई के साथ तीनो विनर रहे । माही जैन (दिल्ली), समृद्धि सिंह (मुम्बई), लावण्या गुप्ता (बदायूं उ०प्र०) सीनियर डांसिंग कैटागिरी में प्रथम पुरस्कार - स्वाति प्रियदर्शी (बदायूं उ०प्र०) द्वितीय पुरस्कार - आशिका जॉर्ज (नैनीताल उत्तराखण्ड), सोहेल खान (कस्वा उसहैत बदायूँ) जूनियर गायन कैटागिरी में प्रथम पुरस्कार क्षितिज सक्सेना (पीलीभीत उ०प्र०) द्वितीय पुरस्कार दो प्रतिभागियों के साथ टाई हुआ दोनो विनर रहे । हर्ष प्रीत कौर (रुद्रपुर उत्तराखण्ड), लव प्रीत कौर (लखनऊ उ०प्र०) सीनियर गायन में प्रथम पुरस्कार जन्नत खान (जम्मू और कश्मीर) द्वितीय पुरस्कार आर० के० बाबू (बल्लिया उ०प्र०) डांस निर्णायक मंडल में राखी तिवारी (दिल्ली) गायन निर्णायक मण्डल में डा० प्रतिभा मिश्रा (लख़नऊ उ०प्र०) व मुनेन्द्र कुमार (बदायूं उ०प्र०) के द्वारा निष्पक्ष के सातग उच्च परखता एवं अनुभव के आधार पर निर्णय प्रस्तुत किया गया । जीते हुए प्रतिभागियों को चांदी का मेडल, सर्टिफिकेट व मोमेंटो डाक द्वारा पहुंचवाया जायेगा। साथ ही साथ प्रथम विजेता को एक हॉलीडे टूर कोविद 19 वैश्विक महामारी के बाद दिया जावेगा। यूथ डांस विला के फाउंडर ध्रुव देव गुप्ता एवं पुष्पेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस ऑनलाइन शो में 3 महीने में सैकड़ो वीडियो सिंगिग एवं डांसिंग की प्राप्त हुई, ऑनलाइन शो को सफल व पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाने में यूथ डांस विला की टीम में राज शर्मा, दिव्यांशी शर्मा, रॉनी जॉन, रणवीर सिंह व मोनू मिश्रा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। भवदीय ध्रुव देव गुप्ता 'मनु' पुष्पेंद्र मिश्रा यूथ डांस विला