विश्व पर्यावरण दिवस पर सूचना कार्यकर्त्ताओं ने वृक्षारोपण कर वृक्षों की सुरक्षा का लिया संकल्प।

विश्व पर्यावरण दिवस पर सूचना कार्यकर्त्ताओं ने वृक्षारोपण कर वृक्षों की सुरक्षा का लिया संकल्प। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान मेंं अभियान के सहयोगियों व सूचना कार्यकर्त्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला समन्वयक रामगोपाल के नेतृत्व में प्रत्येक तहसील क्षेत्र में सौ फलदार, उपयोगी काष्ठ वाले, औषधीय गुणों से युक्त व धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण वृक्षों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।सभी तहसील-समन्वयको व सह तहसील समन्वयकों के निर्देशन में लक्ष्य पूर्ण कर रोपित वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। बदायूं तहसील में तहसील समन्वयक राम-लखन,बिल्सी तहसील अन्तर्गत सह तहसील समन्वयक अखिलेश सोलंकी, बिसौली तहसील अन्तर्गत तहसील समन्वयक सी एल वर्मा एडवोकेट, सहसवान तहसील अन्तर्गत तहसील समन्वयक अभय माहेश्वरी तथा दातागंज तहसील अन्तर्गत तहसील समन्वयक असद अहमद के नेतृत्व में तहसीलवार सौ वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि मानव को पृकृति से करीबी बढ़ाने हेतु हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। वर्तमान समय में प्रकृति ही हमारी मित्र है। जीवन में विभिन्न अवसरों पर तथा प्रियजनों की स्मृति में वृक्ष लगाने की परंपरा आरंभ होनी चाहिए। इससे वृक्षों का संरक्षण भी होगा। सरकार का ध्यान वृक्षारोपण पर तो रहता है किन्तु दोषपूर्ण नीतियों के कारण वृक्षों के संरक्षण पर सरकार ध्यान नहीं देती है। नदियों के किनारे स्थित शवदाह स्थलों के निकट, तीर्थ स्थलों, धर्म स्थलों के निकट सरकार स्मृति उपवन स्थापित करें ताकि प्रियजनों की स्मृति में नागरिक फलदार, औषधीय, उपयोगी काष्ठ वाले व धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण वृक्षों का रोपण करने व संरक्षण करने को विवश हो।आज भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्त्ताओं ने जनपद में पांच सौ वृक्ष लगाए हैं, कार्यकर्ता वर्षाकाल में आम नागरिकों को भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करने का कार्य करेंगे। वृक्षारोपण के कार्यक्रम मेंं प्रमुख रूप से डाल भगवान सिंह,एम एल गुप्ता, एम एच कादरी, अखिलेश सिंह, वेदपाल सिंह,शमसुल हसन, आकाश तोमर, आर्येन्द्र पाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, विपिन कुमार सिंह,भानु प्रताप सिंह, कृष्ण गोपाल, वीरपाल, महेश चंद्र,नारद सिंह, अरविंद कुमार, आशीष श्रीवास्तव, उदयभान सिंह, विनोद सक्सेना,सौरभ वर्मा,भूप सिंह, हर्षित सक्सेना,अन्कुर सक्सेना, सुमित कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।