सूफी संतों का अपमान किसी हाल में बर्दाश्त नहीं:- फखरे अहमद शोबी

सूफी संतों का अपमान किसी हाल में बर्दाश्त नहीं:- फखरे अहमद शोबी मशहूर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज पर न्यूज़ 18 न्यूज़ चैनल के एंकर अमिश देवगन द्वारा अभद्र टिप्पणी करने से सभी समाज के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। सोशल मीडिया से शुरू हुई कार्यवाही की मांग के बाद जगह जगह अमिश देवगन के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। इसी क्रम में सपा नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने जिला अधिकारी महोदय बदायूं द्वारा माहिम राजपाल के समक्ष एक ज्ञापन दिया जिसमें कथित एंकर पर कार्रवाई की मांग की गई इस शिकायती पत्र में कहा गया है कि जहां देश कोरोना जैसी बीमारी और मौजूदा वक्त में निकटतम देश की सीमाओं पर जो परेशानियां हो रही हैं उसी बीच एक एंकर धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रहा है जहां देश का आम आदमी आज सभी परेशानियों के लिए एक साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है वहां पर ऐसे लोगों की बयान बाजी से देश को नुकसान हो सकता है हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का पूरी दुनिया खास तौर से हिंदुस्तान के आमजन बहुत सम्मान करता है इसलिए ऐसे कथित एंकर पर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए और हम लोगों की भावनाओं को केंद्र सरकार को भी अवगत करा देना चाहिए ताकि आगे ऐसी कोई भी व्यक्ति किसी सूफी संत के बारे में अनर्गल बयानबाजी ना करें आगे इनके खिलाफ एफआईआरबी कराई जाएग इस मौके पर मज़हर एडवोकेट, सलीम अहमद,फरहत सिद्दीकी आमिर सुल्तानी,आरिफ नकी, शाहबाज हुसैन,हर्षवर्धन लोधी, तालिब अंसारी ,समीर खान,जुबेर अंसारी आदि मौजूद रहे