शाह अल्वी ऐसोसिएशन ने अमीश देवगन के विरूध्द कार्यवाही हेतु राज्यपाल को संवोधित ज्ञापन सौंपा

"शाह अल्वी ऐसोसिएशन ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा"शाह अल्वी ऐसोसिएशन बदायूँ ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें न्यूज18 इण्डिया के पत्रकार अमीश देवगन द्वारा सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह॰ अलैह की गुस्ताखी की है अमीश देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चैनल को बैन करने की मांग की गई। राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव यूथ अली अल्वी ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रह॰ अलैह हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब के अज़ीम नुमाइन्दे हैं जिनके दरबार में मुसलमानों के अलावा दूसरी कौम के लोग खासकर हिन्दू भाई बड़ी तादाद में हाजिरी देते हैं जिससे उनके चाहने वालों को गहरा आघात पहुंचा है। प्रदेश प्रमुख महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि सरकार को देश मे अमन व शान्ति को बरकरार रखने के लिए इस तरह की हरकतों और हरकत करने वालों पर सख्ती से पाबंदी लगाए जैसे "सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास" का नारा सरकार देती आई है तो देश के सभी धर्मों का सम्मान करना सरकार का कर्त्तव्य होना चाहिए इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अख्तर अल्वी वाहिद अल्वी रेहान अल्वी आसिफ अल्वी युनुस अल्वी सैफ अल्वी मुशाहिद अल्वी शाहनवाज अल्वी अनस अल्वी आदि उपस्थित रहे