सरकार तत्काल पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि को वापस नहीं लेती तो समाजवादी पार्टी के लोग सड़क पर उतरकर करेंगे आंदोलन :राकेश प्रजापति(प्रदेश सचिव समाजवादी पिछडा वर्ग)

. बदायूँ|पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के विरोध को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ राकेश प्रजापति प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग एवं निवर्तमान प्रदेश सचिव मंडल प्रभारी समाजवादी शिक्षक सभा के निर्देशन में एक साइकिल यात्रा के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को ज्ञापन दिया साइकिल यात्रा डॉ राकेश प्रजापति के आवास से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची और वहां पर एसडीएम साहब के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया पेट्रोल व डीजल मैं मूल्यवृद्धि से लोग बेहाल हैं महंगाई जनता के मुंह से निवाला छीन रही है की नारेबाजी करते हुए डॉ राकेश प्रजापति के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता साइकिल द्वारा मुख्य मार्ग से गुजरे और एसडीएम को ज्ञापन दिया डॉ राकेश प्रजापति ने बताया की आम जनता के मुंह से निवाला छीनने का केंद्र सरकार को कोई हक नहीं है तथा उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार तत्काल मूल्यवृद्धि को वापस नहीं लेती तो समाजवादी पार्टी के लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे गरीब मजदूर व मध्यम वर्गीय परिवारों को इस कोरोनावायरस के चलते अपनी अजीवका चलाने के लाले पड़े हैं वही सब्जी फल व अन्य प्रकार के ठेला लगाने वाले लोगों की भी परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं ऊपर से सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर आम नागरिक पर दोहरी मार कर रही है सरकार जनता को राहत देने के बजाय महंगाई के मुंह में ढकेल रही है डीजल के दाम बढ़ने से किसानों पर कृषि उत्पादन में बोझ पड़ेगा ज्ञापन में 6 सूत्रीय मांग निम्नलिखित थी 1 पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए जाएं 2 पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों और मजलूम ऊपर हो रहे उत्पीड़न बंद हो 3 स्कूल व कॉलेज की 6 महीने की फीस माफ की जाए 4 विद्युत व पेयजल से संबंधित सभी प्रकार के 3 माह के बिल माफ किए जाएं 5 69000 शिक्षकों की भर्ती की सीबीआई जांच करा कर भर्ती को पारदर्शी कराएं 6 संविधान के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी ना की जाए कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाजवादी कार्यकर्ता दुष्यंत यादव छात्र संघ अध्यक्ष,राजीव यादव यदुकिंग, सत्य भान यादव एडवोकेट, राहुल यादव भीष्म, विपिन यादव ,सचिन सक्सेना ,शिवम यादव ,राजीव यादव ,अंकित यादव ,निर्वेश यादव भीष्मा, दीपक यादव,जितेंद्र यादव जेडी,सतीश यादव, सौरव यादव, सोमेश प्रताप निशांत यादव ,शादाब मिर्जा ,मोहनलाल प्रजापति,अमन यादव ,राजकुमार प्रजापति ,अनिल यादव ,स्वदेश यादव ,ठाकुर लकी,फैजान मंसूरी, आदेश यादव ,मोहित श्रीवास्तव वन्टू यादव, प्रियांशु यादव, दीपक शाक्य,वीरेश प्रजापति ,इमरान ,मोहित यादव ,शिवम गौतम राकेश यादव रुबेल ,आदित्य यादव, सालिम मिर्जा, रोहित यादव