*सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित*

*सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित* *मौहल्ले में खूब की सफाई...जीता लोगो का दिल* बदायूँ । शहर में जहाँ सफाई कर्मचारी सही से सफाई नहीं करने के नाम पर पूरी तरहा बदनाम हैं। वहीं शहर के वार्ड नम्बर आठ कबूलपरा के सफाई कर्मचारियों ने अपने सफाई करने के फर्ज को वखूबी निभा कर लोगो का दिल जीत कर एक नई मिसाल पेश की है। मौहल्ला वासियों का कहना है कि मौहल्ला कबूलपरा में मौजूदा सफाई कर्मचारियों की टीम वास्तव में काविले तारीफ टीम है। इस मौजूदा टीम की जितनी तारीफ की जाये कम है। यह यहाँ के मौजूदा सफाई कर्मचारी कभी भी किसी मौहल्ले बाले को शिकायत का मौका ही नहीं देते हैं। और बिना कहे ही जिम्मेदारी से सफाई का काम पूरे मौहल्ले में वखूबी करके जाते है। जबकि इनसे पहले के सफाई कर्मचारियों में ऐसा कुछ नहीं था जो इनमें दिखाई देता है। सफाई कर्मचारियों की सफाई की तारीफ सुनकर राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र बेवाक मंच ( आपकी आवाज ) के बदायूँ ब्यूरो चीफ वशीर अहमद अंसारी ने अपनी टीम के संवाददाता अफजल अज़ीज़ खान , छायाकार मौहम्मद शानू के साथ मौहल्ले की सफाई कर्मचारी टीम के सुपरवाइजर श्री विनोद कुमार , श्री सिकन्दर , श्री विमल , श्री दीपक , श्री गुरमीत , श्री धीरज व श्रीमती संतोष कुमारी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर मौजूद श्री अख्तर अली अल्वी ने सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया । इस मौके पर मौहल्ले के ,मुशाहिद अल्वी,फैसल अल्वी,जसीम अहमद,हबीब अहमद, नजीर अहमद, वसीम अहमद, अदनान अल्वी, आसिफ अल्वी मौजूद रहे।


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image