समग्र विकास संस्थान, बदायूँ द्वारा नारा लेखन कर प्रवासी श्रमिको व ग्रामीणों को दिया जागरूकता संदेश

*समग्र विकास संस्थान, बदायूँ द्वारा नारा लेखन कर प्रवासी श्रमिको व ग्रामीणों को दिया जागरूकता का संदेश* समग्र विकास संस्थान, बदायूं द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगातार राहत व जागरूकता कार्य किया जा रहा है ! वर्तमान में संस्था टीम ने ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क/साबुन/सेनेटाईज़र वितरित करने के साथ ही साथ एक नई पहल शुरू की है ! ग्रामीण स्तर पर प्रवासी श्रमिको का भारी संख्या में पलायन हुआ है, जिससे कोरोना वायरस का भय भी बढ़ा हुआ है ! ऐसे में ग्रामीण स्तर पर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने व इससे बचने के लिए विकास खण्ड उझानी व उसावां के चिन्हित ग्रामों में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए “नारा-लेखन” किया जा रहा है ! संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि इस समय लोगों के साथ बैठके कर या घर-घर सम्पर्क कर जागरूकता फैलाना किसी चुनौती से कम नहीं है, ऐसे में गॉव में गली-गली में नारा-लेखन कर लोगों को जागरूक करने का एक अच्छा उपाय है ! संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा असर बच्चों व बुज़ुर्गों पर हो रहा है तो गॉव में बच्चों व बुज़ुर्गों को जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा नारा-लेखन कर लोगों को जागरूक किया जाना अच्छी पहल है साथ ही साथ बताया गया कि नारा-लेखन के दौरान संस्था टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस का बहुत ध्यान दिया जा रहा है तथा ग्रामीण स्तर पर लोगों का सहयोग भी मिल रहा है ! कार्यक्षेत्र के 22 ग्रामों में लगभग 100 स्थानों पर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता हेतु नारा लेखन किया जा चुका है ! संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा जी द्वारा बताया गया कि नारा-लेखन करने में संस्था टीम से गयादीन शर्मा, मो० हन्नान खान, हीरेन्द्र सिंह, रामवीर शर्मा, अनिल कुमार, रूबी शाक्य, कुसुम महेश्वरी, उमराय सिंह, कु० बुशरा, विनीता देवी आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा !