समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी जहीरुल हसन उर्फ बबलू की मां का लंबी बीमारी के चलते इंतकाल

*समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन पद के प्रत्याशी जहीरुल हसन उर्फ बबलू भाई की मां का लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया* अलापुर।समाजसेवी एवम् चेयरमैन पद अलापुर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी जहीरुल हसन उर्फ बब्लू की मां एवम् स्व.आले हसन की पत्नी हज्जिन्न शायरा बानो उम्र लगभग 85 वर्ष का आज लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया।आपको बता दें कि समाजसेवी जहीरुल हसन उर्फ बबलू की मां लगभग चार वर्ष से कैंसर से पीड़ित थीं।काफी समय से उनका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ताइवान डॉक्टर के द्वारा चल रहा था।दो दिन से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थीं।आज करीब 9 बजे के समय हालत ज्यादा बिगड़ गई।आनन फानन में स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया।जहां डॉक्टर ने हज्जिन्न शायरा बानो को मृत घोषित कर दिया।देहांत की सूचना मिलते है परिवार एवम् क्षेत्रवासियों ने कोहराम मच गया।समाजसेवी जहीरुल हसन उर्फ बब्लू के स्थानीय लोगों का सामाजिक दूरी के साथ तांता लगा रहा।समाजसेवी जहीरुल हसन उर्फ बब्लू के छोटे भाई विकारुल हसन ने कोरोना महामरी के चलते दरवाजे के बाहर सेनेटाइजर एवम् मास्क का विशेष ध्यान रखा।शव को देखने वालों को मास्क वितरित किए जा रहे है। अलापुर से संवाददाता *फरहत अंसारी* की रिपोर्ट


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image