सामाजिक संस्था “समग्र विकास संस्थान” ने तत्परता दिखाते हुए तीन वाल-विवाहों को रूकवाया,

*सामाजिक संस्था “समग्र विकास संस्थान” की पहल से रोके गए  तीन वालविवाह* समग्र विकास संस्थान टीम को जानकारी मिली कि दिनांक 15-06-2020 को थाना उसहैत के तीन अलग-अलग ग्रामों में तीन नाबालिग़ किशोरी का बालविवाह किया जा रहा है, जानकारी मिलने के उपरांत संस्था जिला समन्वयक मो० हन्नान खान ने मामले की जानकारी तुरन्त जिला प्रोबेशन अधिकारी बदायूं को दी, जिसको तुरन्त संज्ञान में लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सम्बधित थाने के बाल कल्याण अधिकारी को बाल विवाह रुकवाने के लिए आदेशित किया गया ! बाल कल्याण अधिकारी (पुलिस) थाना उसहैत, चाइल्डलाइन उसावां व समग्र विकास संस्थान की टीम मौके पर पहुंचकर नाबालिग किशोरियों व उनके परिवार वालो से बात की गई, इस दौरान किशोरियों के अभिभावकों को शादी न करने के बारे में समझाया गया तथा बालविवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया तब उन्होंने कहा कि हमे इसकी जानकारी नहीं थी, अब हम अपनी-अपनी बच्चियों की शादी 18 वर्ष के बाद ही करेंगे ! बालविवाह रुकवाने में संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, थाना उसहैत से एस० आई० सोमवीर सिंह, एस० आई० संजीव कुमार, का० नरेश, चाइल्डलाइन उसावां से निदेशक राजकुमार शर्मा व संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान का मुख्य रूप से योगदान रहा ! मो० हन्नान खान जिला समन्वयक समग्र विकास संस्थान, बदायूं


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image