राशन डीलर(भा ज पा बूथ अध्यक्ष) के घर में घुसकर दबंगो ने की मारपीट,जान से मारने की दी धमकी,सामजिक दूरी को लेकर हुआ था विवाद

भा ज पा बूथ अध्यक्ष के घर में घुसकर दबंगो ने की मारपीट जान से मारने की दी धमकी मामला जनपद बदायूं के थाना बिनावर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कान्हा नगला का है जहां अधिकतर आबादी एक ही समाज की है जहां के कोटेदार रामपाल जो कि दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं अपने निवास पर कोटा वितरण कर रहे थे अधिक भीड़ होने के कारण उनका बेटा जगवीर जो कि भारतीय जनता पार्टी का बूथ अध्यक्ष है उसने लोगों को कोरोना से बचाव हेतु माननीय प्रधान मंत्री के निर्देशानुसार ज्यादा भीड़ न करने और सार्वजनिक दूरी रखने की सलाह देते हुए लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन उसी भीड़ में शामिल जीशान पुत्र अफसर ने पहले तो जगवीर को मां बहन की गालियां दी और कहा कहीं कोरोना बोरोना नहीं सब मोदी और सरकार ने ड्रामा बना रखा है और जगवीर से जाति सूचक शब्द कहे और फिर माननीय प्रधान मंत्री और माननीय मुख्य मंत्री को नाम लेकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और मारपीट करने पर उतारू हो गया जैसे तैसे लोगों ने उसे समझाया पर बो किसी तरह मानने को तैयार नहीं हुआ और गालियां देता हुआ भागता हुआ अपने घर की ओर चला गया कोटेदार और बूथ अध्यक्ष ने घर में घुसकर अन्दर से अपनी कुण्डी बन्द कर ली लेकिन तभी बह अफसर पुत्र फैजुल्ला मोहम्मद अशरफ, अख्तर पुत्र फैजुल्ला और अरशद पुत्र अख्तर आदि कई परिवार के लोगों को लेकर आया और सबने एक राय होकर लाठियों से मार मार कर दरवाजा तोड़ दिया और कोटेदार के घर में घुसकर कोटेदार बूथ अध्यक्ष उनके घर की महिलाओं तक को नहीं छोड़ा और जमकर मारपीट की गांव बालों के अनुसार मारपीट करने वाले लोग दबंग प्रकृति के लोग हैं क्योंकि इन्हीं लोगों ने पिछले कोटेदार के यहां भी एक बार मारपीट की थी बूथ अध्यक्ष ने मौका लगते ही भाग कर अपनी जान बचाई और डायल 100 को फोन लगाया पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला घटना की सूचना जैसे ही नगर विकास राज्य मंत्री श्री महेश चन्द्र गुप्ता जी के प्रतिनिधि नन्द किशोर चौहान नंदू भइया को मिली उन्होंने तुरन्त थाना बिनावर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह से बात करके स्थिति से अवगत कराया और समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।रिपोर्ट शिवेन्द्र यादव विनावर