नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर के छात्र ने इंटरमीडिएट में पाया जिले में पांचवा स्थान

*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर के इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्र ने जिले में पाया पांचवा स्थान* अलापुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम आज जारी कर दिया गया।परिणाम जारी होते ही परिणाम को लेकर छात्र छात्राएं काफी उत्सुक दिखे।आज बदायूं जिले के कस्बा अलापुर के नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज के छात्र आकाश सारस्वत S/O महेंद्र कुमार सारस्वत ने निवासी अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चितौरा ने 12वी (विज्ञान वर्ग) परीक्षा में जिले की टॉप 10 सूची में पांचवां स्थान प्राप्त किया।आकाश सारस्वत ने जिले के पांचवां स्थान पाकर अपने परिजनों एवं गुरुजनों एवं अपने गांव का नाम रोशन किया। छात्र आकाश सारस्वत ने इसका श्रेय अपने परिजनों एवम् गुरुजनों को दिया है। नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री असद अहमद खां ने बताया कि छात्र आकाश सारस्वत शुरू से ही मेहनती और होनहार था।उन्होंने आज हमारे कॉलेज का नाम रोशन किया हम उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवम् इंटरमीडिएट परिणामों की घोषणा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लखनऊ सचिवालय के लोकभवन में कि।इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वी में 83.31 फीसदी तथा यूपी बोर्ड 12वी में 74.63 फीसदी सफलता हासिल की। अलापुर से संवाददाता *फरहत अंसारी* की रिपोर्ट/