नवजात शिशुओं की मौत के प्रकरण मे कोई प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण,कुटुम्ब सत्याग्रह करेगा भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान

बदायूँ। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के समस्त पदाधिकारियों, सहयोगियों व सूचना कार्यकर्त्ताओं को सूचित किया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस्लामनगर पर एक साथ चार नवजात शिशुओं की मौत के प्रकरण में चिकित्सक व अन्य कार्मिकों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराये जाने,उनकी चल अचल परिसम्पतियो की जांच कराये जाने के साथ ही शासन स्तर से उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव,मन्डल आयुक्त बरेली व जिलाधिकारी बदायूं को ईमेल के माध्यम से दिनांक 06 जून 2020 को मांगपत्र प्रेषित किए गए। किन्तु अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। इस कारण इस मर्मान्तक घटना के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर कुटुम्ब सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है। समस्त सूचना व सामाजिक कार्यकर्ता दिनांक 13-06-2020 को दिन में 09:00 बजे से 11:00 बजे तक अपने अपने घरों में दो घंटे, मांग युक्त पट्टिका हाथ में लेकर, राष्ट्र राग " रघुपति राघव राजाराम .........." का कीर्तन करते हुए कुटुम्ब सत्याग्रह करेंगे।साथ ही मांगपत्र ईमेल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मन्डल आयुक्त बरेली व जिलाधिकारी बदायूं को प्रेषित करने के साथ ही जनसुनवाई पोर्टल एवं माई ग्रीवांस पोर्टल पर भी प्रेषित करेंगे। सहयोग अपेक्षित है। जय हिन्द ! हरि प्रताप सिंह राठोड़ अधिवक्ता मुख्य प्रवर्तक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान 9536162424 शमसुल हसन मन्डल समन्वयक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान मन्डल बरेली रामगोपाल जिला समन्वयक एम एच कादरी अखिलेश सिंह सह जिला समन्वयक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान, जनपद बदायूं ।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है।। ।शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।