क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर, ई- क्षत्रिय समागम दिनांक: 18 जून 2020, समय: 11 बजे आयोजित होगा

। क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई की बलिदान दिवस पर !! ई- क्षत्रिय समागम 2020 !! दिनांक: 18 जून 2020, समय: 11 बजे दिन # समागम में रानी लक्ष्मीबाई की परम्परा के प्रदेश/राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। # प्रात: नौ बजे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई चौक बदायूं (निकट जिलाधिकारी आवास ) पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। # कोरोना महायोद्धा व कोरोना योद्धा सम्मान भी प्रदान किए जायेंगे। # झांसी की रानी गीत गायन प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। # अखिल भारतीय आनलाइन कवि सम्मेलन सायं पांच बजे आयोजित किया जाएगा। # फेशबुक व व्हाट्स एप पर प्रोफाइल पिक्चर/ डीपी के रूप में रानी लक्ष्मीबाई का चित्र लगाएं। # बच्चों को रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पढ़ने को प्रेरित करें। # समागम आनलाइन होगा इसलिए सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सहयोगी जूम एप डाउनलोड कर लें। निवेदक : मुनीश कुमार सिंह जिला संयोजक क्षत्रिय महासभा बदायूं राकेश सिंह जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा बदायूं वेदपाल सिंह कठेरिया जिला महासचिव क्षत्रिय महासभा बदायूं


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image