कॉग्रेसियों ने शहीदों को सलाम दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम किया आयोजित|

बदायूँ|आज दिनाँक 26 जून 2020 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहीदों को सलाम दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉकों पर सलारपुर वफाती मियां, जगत लाल मियां, शेरसिंह, कादरचौक वीरपाल यादव, उसावां परवेज, दातागंज आतिफ खान, शैलेश पाठक, समरेर रामसिंह कश्यप, वजीरगंज चंद्रभान सिंह कठेरिया, बिसौली सोमेंद्र यादव, आसफपुर नरेश पाल, इस्लामनगर महेश शर्मा, मुसर्रफ, सहसवान वसीम कुरैसी, रमेश माहेश्वरी, दहगवां, अरविंद यादव, कासिम, अंबियापुर अनुग्रह सिंह, उझानी अरुण परासर, बच्चन मियां, म्याऊं रामकुमार, शहर बदायूँ असरार अहमद, जितेंद्र कश्यप द्वारा आयोजित किया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि चीन हमारी सीमा पर लगातार आक्रमण कर रहा है। आपने देखा कि पिछले दिनों उसने हमारी भूमि पर कब्जा करने के लिए कई बार आक्रमण किया। उन्होंने कहा *सीमा पर तैनात हमारे वीर जवान चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। चीन की गन्दी हरकतों के खिलाफ लड़ते - लड़ते हमारे 20 जवान शहीद हो गए।* और तो और अफसोस की बात है कि हमारी कायर केंद्र सरकार ने इस शहादत का बदला लेने की बजाय ये ऐलान कर दिया कि चीन हमारी भूमि में घुसा ही नहीं। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य एवम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि पूर्व सैनिक, सेना के जवानों के परिवार और भारत का आमजन केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है लेकिन पीएम और सरकार बिल में दुबके बैठे हैं। अभी हाल की खबरों के अनुसार चाइना कई जगहों पर हमारी भूमि में घुस रहा है। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य असरार अहमद, इखलास हुसेन, जितेंद्र कश्यप ने कहा कि अब हम चुप नहीं बैठने वाले। हम अपनी सेना के जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। हम अपने जवानों की शहादत को सलाम करेंगे पीसीसी सदस्य सुरेश राठौर ने सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए सरकार से सवाल पूछा कि: 1) *सरकार चीन को हमारी जमीन पर कब्जा करने और हमारे सैनिकों को मारने की अनुमति कैसे दे सकती है?* 2) *हम अपने शहीदों को नमन करते हैं और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। मोदी सरकार ने हमारे जवानों को चीन से लड़ने के लिए निहत्थे क्यों भेजा?* इस अवसर पर सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मोहम्मद यशब, ऐराज चौधरी, श्याम सिंह, दिनेश गौड़ रोहित शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे