कहाँ गया कोरोना का खौफ..खूब बड रहे हैं मरीज

*कहाँ गया कोरोना का खौफ..खूब बड रहे हैं मरीज* अफजल अज़ीज़ खान बदायूँ । जनपद भर में कोरोना महामारी वायरस का आतंक दिखाई देने लगा है। मरीजों की सख्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। वल्कि घटने की जगह दिन व दिन मरीजों की गिनती बडी तेजी से बडती ही जा रही है। जिसका लोगो में खौफ है । जिलाप्रशासन व पुलिस प्रशासन की रात दिन की कडी महनत के बाद भी जनपद भर में कोरोना महामारी के केस घटने की जगह दिन व दिन बडी तेजी से बडते ही जा रहे है। जिसका कुछ लोगो में खौफ है तो कुछ लोगो अपनी मनमानी करते दिखाई दे रहे हैं। जिलाप्रशासन व पुलिस प्रशासन की रातदिन की भरपूर मेंहनत के बाद जिले से कोरोना मरीजों की सख्या काफी कम हो गई थी मगर देहली , मुम्बई , बैंगलोर आदि जगहों से बदायूँ के लोगो की घर वापसी बदायूँ जनपद को मेहंगी पडती दिखाई दे रही है। उन लोगो के घर वापस आने से दिन व दिन कोरोना महामारी मरीजों की सख्या बडती ही जा रही है। जिससे प्रशासन की नींदें भी उड गई हैं और लोगो में भी खासा खौफ दिखाई दे रहा है। मगर फिर भी बहुत से मनचले लोग जिलाप्रशासन के आदेशों की खूब धज्जियां उडाने में मस्त दिखाई दे रहे हैं। बहुत से लोगो में सोशल डिस्टेंस और माक्र्स का कोई खास महत्व भी दिखाई नहीं दे रहा है। बाजारों में उमडी वेपनाह लोगो की भीड कोरोना महामारी को दाबत देने में लगी है। लोगो की लापरवाही के चलते ही जनपद भर में मरीजों की सख्या बडकर चालीस पार हो गई है और दिन व दिन घटने की जगह बडती ही जा रही है।


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image