ज्ञापन के माध्यम से डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने राघवेंद्र सिंह महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश व कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नागरहा की बर्खास्तगी की उठाई मॉग

आज डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के बैनर पर राष्ट्रीय संयोजक बी एम सिंह अधिवक्ता हाई कोर्ट व प्रदेश संयोजक गुरुदयाल भारती एडवोकेट के निर्देशन में बदायूँ के जिला संयोजक सीएल गौतम एडवोकेट ने बदायूँ कचहरी पर सिग्नेचर अभियान चलाकर के डीएम बदायूँ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया ज्ञापन में 14/5/2020 याचिका संख्या 569/2020 में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित किया था कि कोविड़ 19 कोरोना माहवारी के चलते लॉक डॉन के दौरान अधिवक्ताओं का विधि व्यवसाय ठप चल रहा है इसलिए अधिवक्ताओं व रजिस्टर्ड मुंशीओं को आर्थिक सहायता दी जाए इसका आज तक अनुपालन नहीं किया गया और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नागरहा ने अधिवक्ताओं का मखौल उड़ाते हुए कहा की अब कोर्ट कचहरी खुलने लगी है अधिवक्ताओं व मुंशी को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता नहीं है और सरकार के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश सरकार ने दिनांक 28/5/2020 को उपरोक्त रिट संख्या 569/2020 के अगेंस्ट री कॉल फाइल करते हुए कोर्ट से पुनः सुनवाई व विचार करने के लिए की गई है इसलिए संपूर्ण अधिवक्ताओं का शोषण है और मननीय हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है इसलिए उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है एक प्रकार से अधिवक्ताओं का मखौल उड़ाया गया है इसलिए अधिवक्ता संघ राघवेंद्र सिंह महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश व कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नागरहा की बर्खास्तगी की मांग करते हैं आज सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए जिलाधिकारी महोदय बदायूँ को ज्ञापन दिया गया इस मौके पर रविंद्र सिंह एडवोकेट, प्रेम बाबू एडवोकेट पूर्व एडीजीसी रईस अहमद अंसारी एडवोकेट पूर्व एडीजीसी, आर पी त्यागी एडवोकेट पूर्व एडीजीसी, विजय सिंह एडवोकेट राजपाल सिंह एडवोकेट,सलीमुद्दीन एडवोकेट ,आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे