ग्राम पंचायत किसरूआ का गंदगी से बुरा हाल,प्रधान और सफाई कर्मी नहीं कर रहे कोई ख्याल

किसरूआ की गलियों का गंदगी से हुआ बुरा हाल,सफाईकर्मी और मुखिया माला-माल, बदायूँ । जगत ब्लॉक क्षेत्र अंन्तर्गत ग्राम पंचायत किसरूआ की गलिंया गंदगी से जूझ रहीं हैं। गाँव की गलिंयों में गंदगी के साथ साथ घास भी है जो की साफ-साफ संदेश दे रही हैं की सफाई व्यावस्था पूर्ण रूप से ध्वास्त है। इस गंदगी की शिकायत भी ग्राम प्रधान से कई बार की जा चुकी है मागर इसके बाबजूद भी सफाईकर्मी इधर झाँकनें तक नहीं आया। स्वाच्छ भारत मिशन का भी नारा केवल दीवारों तक ही सीमित रह गया है गलिंयों में गंदगी होंनें पर भी स्वाच्छ भारत का नारा देते हैं जिम्मेदार, गंदगी से होते हैं रोग जो की इस गंदगी के जिम्मेदार भी केवल खानापूर्ती करके नौकरी व कुर्शी बचानें में लग जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है की इस गंदगी की शिकायत ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी से हजारों बार की जा चुकी है मगर अभी तक किसी नें सफाई व्यावस्था ठीक करनें व साफ-सुथरी गलिंया बनानें के लिये करबट ही नहीं लिया है। पीडि़त ग्रामीण, पारस यादव,बच्चू संजू मनोज आदि नें इस गंदगी को साफ व स्वाच्छ करानें के लिये डीयम से माँग की है। रिपोर्ट- प्रमोद यादव बदायूँ