धार्मिक स्थल खुलने के बाद आज पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने छोटे सरकार की दरगाह पर पहुँच कर दरगाह पर सबसे पहली चादर चढ़ाई और देश व प्रदेश के लिए दुआ की

आबिद रज़ा ने की छोटे सरकार पर चादर पोशी मांगी कारोना महामारी के खात्में व अमन चैन की दुआएं बदायूँ । लाकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों के खोलने की मिली छूट से दुनियां भर में मशहूर हजरत छोटे व बडे सरकार रहमतुल्लाह अलैह की दरगाहों पर लोगों ने जाकर हाजरी की और देश से कोरोना महामारी के खात्मे की दुआएं मांगी। पूर्व मन्त्री/ सदर विधायक ने भी हजरत छोटे सरकार की दरगाह की हाजरी के साथ चादरपोशी कर दुआएं मागी । गौरतलब है कि पूर्व विधायक आबिद रजा जी लम्बे समय से पावंदी के साथ करते आ रहें हैं। मगर लाकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद करा दिये गये थे और वहां लोगो के प्रवेश पर पावंदी लगा दी गई थी। जिसका आबिद रज़ा ने भी पालन किया । लम्बे समय के बाद प्रशासन द्वारा छूट मिलने पर उन्होंने सोमवार को हजरत छोटे सरकार के आस्ताने की हाजरी की व चादर पोशी करने के बाद कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी । इस मौके पर दरगाह के पीरजी मंजर अली , निहाल पीरजी , नाजिम पीरजी , गुडडू पीरजी , आजम पीरजी आदी मौजूद रहे।