डाॅ. शकील के योगदान को भुला नहीं सकते: सीएमओ

डाॅ. शकील के योगदान को भुला नहीं सकते: सीएमओ - आयुष चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग को 100 पीपीई किट भेट किए बदायूं। कोरोना महामारी के मद्देजन भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य और नीमा के अध्यक्ष डाॅ. शकील अहमद के नेतृत्व में आयुष चिकित्सकों ने सीमएओ को 100 पीपीई किट भेट किए। इस दौरान सीएमओ ने आयुष चिकित्सकों की सेवाओं को सराहा और खूब तारीफ की। एनएचएम हाल में सीएमओ डाॅ. यशपाल सिंह ने कहा कि कोरोना योद्धा डाॅ. शकील अहमद के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संकट काल में स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की जा रही उनकी सेवाएं समाज के लिए मिसाल हैं। स्वास्थ्य विभाग उनकी निस्वार्थ और निशुल्क सेवाओं के लिए हमेशा ़ऋणी रहेगा। सीएमओ ने आयुष चिकित्सकों से कहा कि जन सामान्य की चिकित्सा सेवा में आयुष चिकित्सकों का अहम रोल रहा है। इनकी मदद से कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन पर बहुत अच्छा काम हुआ है। भविष्य में भी स्वास्थ्य विभाग आयुष चिकित्सको से मदद और कोरोना महामारी के खिलाफ जनसामान्य को जागरूक करने की अपील करता है। सीएमओ ने कहा कि आयुष चिकित्सकों से प्रेरणा लेकर समाज के अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए। डाॅ. शकील अहमद ने कहा कि जिले में सभी आयुष चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ काम कर रहे हैं। आगे भी निशुल्क सेवाएं देने को तैयार हैं। आयुष चिकित्सक शुरू से ही कोरोना से बचाव के तरीके बताकर के प्रति लगातार समाज को जागरूक करने में जुटे हैं। सीएमओ ने आयुष चिकित्सकों को हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। यहां एसीएमओ डाॅ. अनिल शर्मा, डाॅ. कौशल गुप्ता,डॉ संजय मेहतानी, डाॅ. नईम, डाॅ. आलोक, डाॅ. रिज़वान, डाॅ. हरिओम गुप्ता, डाॅ. रिजवान अहमद, डाॅ. अशोक कुमार गोयल, डाॅ. कमर इक़बाल, डाॅ. आलोक कुमार गुप्ता, डाॅ. नसीम उद्दीन, डाॅ. वैभव, डाॅ. सबूर खान, डाॅ. प्रदीप गुप्ता, डाॅ. सुहेल खान, डाॅ. तौफीक, डाॅ. असलम, डाॅ. सरताज, डाॅ. जीशान लोदी, डाॅ. मैराज हुसैन, डाॅ. राशिद आदि मौजूद रहे।