छत्तीसगढ़ में सस्ता है तेल


 


इस समय पूरे देश में तेल के दामों को लेकर हाय तौबा मची है जहां विपक्ष इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती ऐसे में छत्तीसगढ़ के ग्राहक मौज काट रहे हैं मध्य प्रदेश से अलग हुए छत्तीसगढ़ राज्य में भारत के और राज्यों के मुकाबले सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।


 


पेट्रोल के दामों पर नजर डाले तो छत्तीसगढ़ में ₹87.77 /लीटर,पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में ₹ 87.77/लीटर ,उत्तर प्रदेश में ₹80.05/लीटर, उड़ीसा में ₹80.71/लीटर, झारखंड में ₹80.05/लीटर, तेलंगाना में ₹82 .96/लीटर,और महाराष्ट्र में ₹87.21/लीटर है।


 


वही बात करें डीजल की तो यह छत्तीसगढ़ में ₹77.94/लीटर, मध्य प्रदेश में ₹87.55/लीटर, उत्तर प्रदेश में ₹80.70/लीटर, उड़ीसा में ₹80.49/लीटर, झारखंड में ₹80.05/लीटर, तेलंगाना में ₹78.36/लीटर, और मध्य प्रदेश में ₹78.23/लीटर है


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image