इस समय पूरे देश में तेल के दामों को लेकर हाय तौबा मची है जहां विपक्ष इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती ऐसे में छत्तीसगढ़ के ग्राहक मौज काट रहे हैं मध्य प्रदेश से अलग हुए छत्तीसगढ़ राज्य में भारत के और राज्यों के मुकाबले सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।
पेट्रोल के दामों पर नजर डाले तो छत्तीसगढ़ में ₹87.77 /लीटर,पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में ₹ 87.77/लीटर ,उत्तर प्रदेश में ₹80.05/लीटर, उड़ीसा में ₹80.71/लीटर, झारखंड में ₹80.05/लीटर, तेलंगाना में ₹82 .96/लीटर,और महाराष्ट्र में ₹87.21/लीटर है।
वही बात करें डीजल की तो यह छत्तीसगढ़ में ₹77.94/लीटर, मध्य प्रदेश में ₹87.55/लीटर, उत्तर प्रदेश में ₹80.70/लीटर, उड़ीसा में ₹80.49/लीटर, झारखंड में ₹80.05/लीटर, तेलंगाना में ₹78.36/लीटर, और मध्य प्रदेश में ₹78.23/लीटर है