भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया आश्वासन और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया मिलने से इनकार

*#कुर्मी_महासभा_ने_समाज_की_पीड़ा_को_लेकर_कुर्मी_समाज_के_नेताओं_का_खटखटाया_दरवाजा,* ! *भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया आश्वासन और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया मिलने से इनकार* ********************************************** *लखनऊ! दिनांक 9 जून 2020 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुर्मी, किसान, कमेरो सहित दलितों एवं पिछड़ों के साथ लगातार हो रहे अनाचार को लेकर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल के नेतृत्व में कुर्मी महासभा का प्रतिनिधिमंडल एक प्रत्यावेदन देने बहुखंडी, मंत्री आवास, डाली बाग, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल जी से मिलने पहुंचा! घंटी बजाने पर एक आदमी घर से निकला, परिचय पूछा और वापस लौट कर बताया कि करोना की वजह से 2 महीने तक किसी से नहीं मिलेंगे! ऐसा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय का आदेश है! हम लोगों के बार-बार आग्रह करने के बावजूद मुलाकात नहीं हो सकी! निराश होकर प्रतिनिधिमंडल को वापस लौटना पड़ा! सजातीय नेताओं के व्यवहार पर समाज को चिंता व्यक्त करना चाहिए!* *तदुपरांत कुर्मी महासभा का प्रतिनिधि मंडल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह से मिलने उनके आवास गौतम पल्ली मार्ग लखनऊ गया! माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी ने बुलाकर आने का कारण पूछा, प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें प्रत्यावेदन सौंपकर प्रदेश में हो रही विभिन्न घटनाओं से अवगत कराया! उन्होंने प्रत्यावेदन को पढ़ा और लगभग 1 घंटे तक प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों से चर्चा की! प्रतापगढ़ एस पी से बात कर कुर्मी समाज के जो लोग पुलिस के डर से भाग कर दूसरी जगह रह रहे हैं उन्हें परेशान न किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया और प्रत्यावेदन में दर्ज समस्त घटनाओं से संबंधित जिलों के एस पी व जिलाधिकारी से बात कर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया!* *महासभा कल अन्य पार्टियों के स्व जाति एवं प्रमुख नेताओं को प्रत्यावेदन दे कर के सहयोग की अपील करेगा! लेकिन देखना यह है कि किस पार्टी के कौन से नेता, कुर्मी समाज की समस्याओं के निदान के लिए कितना प्रयास करता है और कौन से लोग हाथ पर हाथ रख कर के बैठे रहेंगे! और कौन कौन से लोग सिर्फ आश्वासन दे करके अपनी इतिश्री कर देंगे! यह आने वाला समय बताएगा और उनका यह प्रतिउत्तर समाज के प्रति यह जवाबदेही अवश्य तय करेगा कि यदि आप पूर्वी किसान कमेरा सहित पिछड़ी एवं दलित समाज की अपने पार्टी में नुमाइंदगी करते हैं और अधिकार के साथ करके यह कहते हो कि हम आपके समाज के हैं आप हमारा समर्थन करिए तो निश्चित रूप से इन सजातीय नेताओं की कथनी और करनी पर समाज को चिंता करनी चाहिए और उनके कृतित्व को भी ध्यान में रखना चाहिए।* *प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरीश चंद पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष वर्मा, प्रदेश महासचिव गिरिजेश कुमार पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह पटेल लखनऊ के जिला अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, डा0 तेज प्रताप सिंह पटेल (मिर्जापुर) एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह पटेल (मिर्जापुर) आदि उपस्थित रहे।* राजेश चौधरी प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश