बदायूँ शहर की आबादी से बाहर बने सी एन जी पम्प। हरिप्रताप सिह राठौर

बदायूँ शहर की आबादी से बाहर बने सी एन जी पम्प। हरिप्रताप सिह राठौर : नगर बदायूं के निवासियों के जीवन की रक्षा हेतु शहर के सबसे व्यस्त और घने क्षेत्र में बन रहे सी एन जी पम्प के निर्माण को रोकें जाने हेतु। बाबूराम मार्केट से लेकर इन्द्रा चौक तक का क्षेत्र बदायूं शहर का सर्वाधिक व्यस्ततम क्षेत्र है। इस क्षेत्र में अनेक बैंक शाखाएं, कालेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर, चिकित्सालय, रेस्टोरेंट,माल,व अन्य अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं।साथ ही यह क्षेत्र घनी आबादी से घिरा हुआ है।देर रात्रि तक इस क्षेत्र में भारी भीड़ भाड़ रहती है। आर एस एस का कार्यालय भी निर्माणाधीन सी एन जी पम्प के ठीक पीछे है। सी एन जी अति ज्वलनशील पदार्थ है।इस भीड़ भरे इलाके में इस पम्प की स्थापना हेतु एन ओ सी दिये जाने में निश्चित रूप से अनियमितता बरती गई है। मानक के विरुद्ध हुए भूमिगत विद्युतीकरण से शहरवासी पहले से ही असुरक्षित हैं,अब शहर के मध्य में स्थापित हो रहे सी एन जी पम्प से शहरवासी असुरक्षित हो जायेंगे। अस्तु आग्रह है कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा हेतु इस प्रकरण की जांच कराते हुए,सम्भ्व हो तो स्वय कार्य स्थल का भ्रमण कर, शहर के मध्य में अति व्यस्त क्षेत्र में स्थापित हो रहे सी एन जी पम्प के निर्माण को रोकें जाने की कृपा करें। भवदीय हरि प्रताप सिंह राठोड़ अधिवक्ता मुख्य प्रवर्तक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान 9536162424 रिपोर्ट आयुष पटेल बदायू