बदायूँ ए.आर.टी.ओ कार्यालय में आर.आई के काम करने का तरीका काबिलिये तारीफ

"बदायूं आर.टी.ओ ऑफिस में आर. आई. कि देख रेख में किया जा रहा है नियमो का पालन" बदायूं। आरटीओ ऑफिस में कोरोना को देखते हुए तीन शिफ़्ट में आवेदकों को ड्राइविंग टेस्ट के लिये बुलाया जाता है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन आरआई की देख रेख में होता है। ऑफिस में बाहरी लोगों को और बिना मास्क के ऑफिस में अनुमति बिल्कुल नही है। जिसका काम होता है उसी को ऑफिस के अंदर प्रवेश दिया जाता है और सबसे पहले ऑफिस में घुसते ही थर्मल स्क्रीनग की जाती है। जिससे लोगो को कोरोना से बचाया जा सके। आरआई की देख रेख में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है, जो आवेदक फेल हो जाता है उसको दुवारा ऑनलाइन टेस्ट फीस जमा कर के स्लॉट टेस्ट की डेट लेनी पड़ती है और उस डेट पर उनको उपस्थित होना आवश्यक होता है अगर आवेदक उस डेट पर उपस्थित नही होता है तो फिर उनको दुवारा स्लॉट डेट लेनी होती है जिसका कोई पैसा नही जाता है। जो आवेदक सफल हो जाता है उसका ड्राइविंग लाइसेंस जल्द से जल्द पहुँच जाता है।रिपोर्ट फरहत अंसारी