बदायू यूथ द्वारा बाईपास हाईवे पर किया गया पौधारोपण

 विश्व पर्यावरण दिवस पर बदायूॅ यूथ के कार्यक्र्ताओ ने बाईपास पर पौधारोपण किया इस मौके पर खिसाल उददीन ने कहा कि बदायूॅ की हरियाली को सर्वाधिक नुकसान बाईपास के निकाले जाने से हुआ है हजारों हरे-भरे पेड कटने से पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ, जिला प्रशासन को बाईपास व उसके आस-पास बडे पैमाने पर वृक्षारोपण कराए जाने पर ध्यान देना चाहिए। वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को हरियाली में कमी के कारण नुकसान पहुॅचा है हरियाली को बढावा देने के लिए हम सबकों एक साथ मिलकर पर्यावरण को बचाना चाहिए व प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का जिम्मा लेना चाहिए। बदायूॅ यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि बदायूॅ से दिल्ली तक फोर लेन चैडीकरण का निमार्ण कराने में लाखों पेडो को काटा गया परन्तु उसकी पूर्ति हेतु कोई ठोस कदम नही उठााया गया है जिससे पर्यावरण प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है शासन प्रशासन के साथ-साथ स्वंय सेवी संस्थाआंे व एनजीओ आदि को मिलकर हाईवेज को फोकस करके बडे पैमाने पर वृक्षारोपण करना चाहिए। ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके। संगठन के कार्यक्र्ता अभियान चलाकर बाईपास व उसके आसपास वृक्षारोपण करेगा। ताकि पर्यावरण को सुुरक्षित किया जा सके। इस मौके पर अनवर चगेजी, असगर गाजी, गुडडू अन्सारी, अनस अन्सारी, इमरान अहमद, महेन्द्र पाल सिंह, नरेन्द्र सिंह राठौर, सुमित राठौर, सौरभ कुमार, सितार उददीन, खालिद अहमद, एड सलीम उददीन, दीबा हसीब आदि रहे।