अमीश देवगन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी,पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा सपा नेता अली अल्वी ने सौंपा ज्ञापन

"पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा सपा नेता अली अल्वी ने अमीश देवगन के विरूध्द कार्यवाही के सम्वन्ध में सौंपा ज्ञापन " बदायूँ:कल न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन ने सुल्तान उल हिन्द हुज़ूर सरकार ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रेहमतुल्लाह अलैह (अजमेर शरीफ )को आक्रान्ता चिश्ती (हमला करने वाला चिश्ती) और लुटेरा चिश्ती विडियो में बोलकर उनकी सख्त तौहीन करते हुए देखा इसी सम्बन्ध में पूर्व सपा नगर अध्यक्ष मुख्त्यार अहमद बाबा के नेतृत्व में युवा सपा नेता अली अल्वी ने शहर कोतवाल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने अमीश देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है मुख्तार अहमद बाबा ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह अजमेर शरीफ (राजिस्थान ) देशवासियों की आस्था का केंद्र है जहां पर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाज़री देते हैं | एंकर ने उनकी शान में तौहीन व गुस्ताखी करके करोड़ों मुसलमानों और हिन्दू भाइयो की आस्था व भावना को ठेस पहुंचाई है | जिससे भारत समेत दुनियाभर के मुसलमानों में रोष है और उनके करोड़ो मानने वालों के दिल आहत हुए हैं | हम प्रशासन से मांग करते हैं कि न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन के ख़िलाफ़ संगीन धाराओं मे तत्काल मुक़दमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ़्तार करें जिससे देश सौहार्द का माहौल एवं आपसी एकता बनी रहे जिससे हमारा देश खुशहाल रहे इस अवसर पर जीशान फारुकी,शादाब सुल्तानी, मोहसिन खान, मोलाना सहरियार, विनोद कुमार, मुशाहिद, गुडडू अल्वी, शहबाज़, युनुस अल्वी, साधू सिंह, मेहन्दी, पप्पू अंसारी, वाहिद अल्वी आदि लोग मोजूद रहे


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image