अक्षय फाउंडेशन के बैनर तले कु शैलजा चौधरी के अनुरोध पर, निशुल्क होम्योपैथी इम्यूनिटी बूस्टर कैंप का आयोजन

लखनऊ| 24 जून को अक्षय फाउंडेशन, लखनऊ के बैनर तले कु शैलजा चौधरी के अनुरोध पर, निशुल्क होम्योपैथी इम्यूनिटी बूस्टर कैंप का आयोजन, बनगांव के ग्रामीणों के लिए किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से ग्राम प्रधान श्री पंकज विश्वकर्मा जी का सहयोग मिला और कैम्प सफल रहा। साईं इंस्टिट्यूट आफ होम्योपैथी फार्मेसी कॉलेज, अरियोना, अकबरपुर-अंबेडकरनगर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह एवं कॉलेज के संचालक अजीत वर्मा जी, बाबू विपिन सिंह, फार्मासिस्ट- विजय कुमार,अजय कुमार,अतुल कुमार, अरविंद ,हृदय राम कोरी, रानू सिंह, अमित कुमार, विशाल अभिषेक एवम् अन्य छात्रों का सहयोग मिला। इसके अलावा अक्षय फाउंडेशन के संरक्षक श्री प्रेम शंकर चौधरी ने भी मानसिक एवं सामाजिक जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया। कोरोनावायरस त्रासदी से बचाव हेतु करीब 480 ग्रामीणों को निशुल्क इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को कोरोनावायरस एवं विभिन्न वर्षाकालीन मौसमी संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु मास्क वितरण के साथ ही अन्य जानकारी दी गईं।