आज पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के पिता हामिद रजा के तीजे(सेम) में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

आज पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के पिता हामिद रजा के तीजे(सेम) में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। आपको बता दें 15 जून को पूर्व मंत्री आबिद रजा के पिता हामिद रजा का इंतकाल हो गया था और आज उनका तीजा था आज फ़ज़र की नमाज के बाद मरहूम हामिद रजा का तीजा(सेम) पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के लालपुल स्थित आवास रज़ा हाउस पर हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की कुरान की तिलावत के बाद हज़रत मौलाना कारी अब्दुल रसूल कादरी साहब व उलमाओं ने मरहूम हामिद रजा साहब की मगफरत के लिए दुआएं की और साथ ही मरहूम के दर्जात बुलंद रहे और अल्लाह ताला उन्हें जन्नत में आला से आला मुकाम अता फरमाए ऐसी भी दुआएं की गई । इस मौके पर जिले के तमाम जनप्रतिनिधि व मौज़िज़ लोग मौजूद रहे।


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
ज़िले में निकले 12 कोरोना पोजिटिव हडकंप
Image