20 दिन बाद भी नहीं हुई हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी

"20 दिन बीत जाने के बावजूद भी नहीं हुए हमलावर गिरफ्तार" रिपोर्ट-: शिवेंद्र यादव बिनावर/बदायूं-:थाना बिनावर इलाके में जानलेवा हमले के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इससे शिकायतकर्ता खौफजदा है। उसने आईजी और सीएम से शिकायत कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार की है। थाना बिनावर के सेमरमई गांव निवासी अफजाल की पत्नी नसरीन का आरोप है कि कुछ समय पहले उसके पति अफजाल ने गांव के ही पप्पू व बैसर पुत्र जलाउद्दी को 2.6 लाख रुपये उधार दिए थे। इस मामले में दोनों पक्षों कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पप्पू व बैसर के साथ सलाउद्दी और आस मुहम्मद ने अफजाल को देख लेने की धमकी दी थी। आरोप है कि पिछली तीन जून को रात के समय अफजाल खेत में पानी लगा रहा था। इस बीच आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। अफजाल को जान से मारने की नीयत से मारा पीटा और गोली मार दी। इससे उसके गंभीर चोटें आई हैं। बाद में बरेली के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। नसरीन की तहरीर पर बिनावर पुलिस नें 5 जून को मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोप है कि सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। बकौल नसरीन, आरोपियों का कहना है कि पुलिस को उन्होंने मोटी रकम दी है इसलिए पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। वादी का दो जगह इलाज हुआ था, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी हैं। रिपोर्ट आने के बाद मुल्जिमान को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, बिनावर जनपद बदायूं।