20 जून को 11बजे आयोजित होगी आनलाइन युवा पत्रकार वर्कशॉप।

20 जून को 11बजे आयोजित होगी आनलाइन युवा पत्रकार वर्कशॉप। जनपद बदायूं में निवास करने वाले युवा पत्रकार ही कर सकेेंगेे प्रतिभाग। "" गुड गवर्नेंस की स्थापना में युवा पत्रकारों की भूमिका "" विषय पर होंगी चर्चा। अपने जनपद में गुड गवर्नेंस की स्थापना में युवा पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। "गुड गवर्नेंस की स्थापना में युवा पत्रकारों की भूमिका" विषय पर दिनांक 20 जून 2020 को समय 11 बजे दिन में एक आनलाइन कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के द्वारा लिया गया है। अतएव जनपद बदायूं के समस्त युवा पत्रकार साथियों जो प्रिन्ट मीडिया व इलैक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े हुए हैं, से आग्रह है कि वे शीघ्र अपना पूर्ण विवरण यथा - नाम,आयु,पता, मीडिया सन्स्थान का विवरण,व्हाट्स एप नम्बर, ईमेल आईडी प्रेषित करें ताकि कार्यशाला के आयोजन का कार्यक्रम उन्हें प्रेषित किया जा सके। कार्यशाला का आयोजन गूगल मीट एप के माध्यम से किया जायेगा। हरि प्रताप सिंह राठोड़ अधिवक्ता मुख्य प्रवर्तक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान 953616242420 जून को 11बजे आयोजित होगी आनलाइन युवा पत्रकार वर्कशॉप।