व्यापारी की मोटरसाईकिल चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया चोर

रंगे हाथ पकड़ा गया मोटरसाईकिल चोर


 बदायूं शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के ओवर ब्रिज स्थित किराना व्यापारी की बाइक पीपल मंदिर के पास खड़ी थी जहां किराना व्यापारी रोज ही अपनी बाइक को वहां खड़ा करता था लेकिन सोमवार की शाम को किराना व्यापारी अपने भाई को बैठा कर दूध लेने गया हुआ था जैसे ही किराना व्यापारी दूध लेकर आया उसने देखा कि उसकी बाइक को कोई स्टार्ट करके जा रहा है इतने में व्यापारी ने दूध की बाल्टी पानी रखकर बाइक के पीछे दौड़ लगा दी और बाइक को पीछे से पकड़ लिया जिससे बाइक सवार चोर अपना संतुलन खो बैठा और बाइक पीछे की ओर खड़ी हो गई जिससे बाइक चोर जमीन पर गिर गया जिसमें उसका सर फट गया मौके पर अचानक थाना अध्यक्ष अपनी गाड़ी से उधर से गुजर रहे थे उन्होंने मौके पर ही चौकी इंचार्ज को बुलाकर बाइक चोर को जिला अस्पताल भिजवा कर पट्टी करवाई जिसके बाद व्यापारी समय बाइक चोर को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे किराना व्यापारी का कहना है कि जैसे ही मैंने बाइक पकड़ी और पाइक चोर वहां से भागने के लिए मिन्नतें कर रहा था और कह रहा था कि मुझे छोड़ दो मैं ₹5000 रुपए किसी से मंगा कर अभी  दे दूंगा लेकिन व्यापारी ने उसकी एक ना सुनी और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया


 एडवोकेट विकास आर्य संवाददाता