विश्व परिवार दिवस के मौके पर भोजन मंत्र के साथ बदायूं विभाग के 20000 परिवारों ने किया पारिवारिक सामूहिक सह भोज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के आह्वान पर घरों में रहकर सेवा, सामूहिकता और संस्कार का दिया संदेश.
विभाग प्रचारक प्रमोद कुमार ने बताया - 15 मई को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के आह्वान पर बदायूं विभाग के संघ एवं संघ समन्वय परिवार के 20000 परिवारों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में सामाजिक दूरी का का पालन करते हुए सेवा, संस्कार तथा सामूहिकता का संदेश दिया. विभाग प्रचारक प्रमोद कुमार ने बताया लॉक डाउन होने के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस आयोजन को भी पूरी तरह उसी अनुसार तय किया है. स्वयंसेवकों ने सामूहिक भोज अपने परिवारों में रहकर किया. आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ ने ऑनलाइन आवेदन जारी किया था. श्री कुमार ने बताया - सेवा भारती, विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, सहित संघ के विविध आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने परिवारों के साथ सामूहिक रूप सेभोजन मंत्र बोलकर भोजन ग्रहण किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के विभाग प्रमुख सर्वेश पाठक ने बताया - 15 मई विश्व परिवार दिवस के मौके पर संघ के स्वयंसेवकों से इस दिन विशेष दिनचर्या का पालन करने का आग्रह किया प्रातः काल पशुओं को चारा, पक्षियों को दाना खिलाने के पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम के तहत घर एवं आस -पास स्थल को सैनिटाइज किया .
. पड़ोसियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया. दोपहर में परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर स्वदेशी पर चर्चा की. शाम को भोजन बनाने में सहयोग किया. रात्रि को ठीक 8:00 बजे परिवार के सभी सदस्
विश्व परिवार दिवस के मौके पर भोजन मंत्र के साथ बदायूं विभाग के 20000 परिवारों ने किया पारिवारिक सामूहिक सह भोज