विश्व हिंदू परिषद बदायूं ने बाहर से आने बाले मजदूरों को भोजन कराया

विश्व हिंदू परिषद बदायूं लगा मजदूरों की भोजन सेवा में । सामाजिक दूरी का रखा विशेष ध्यान.
विश्व हिंदू परिषद बदायूं ने नवें दिन भी कराया प्रवासी मजदूरों को भोजन.
दातागंज, के निकट बरेली -शाहजहांपुर  हाईवे पर गलौथी ग्राम के विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत, के सह मंत्री जगपाल सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि, प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया ।
विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के  सह मंत्री जगपाल सिंह ने बताया- विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे गोरखपुर, गोंडा ,बहराइच, आदि पूर्वांचल तथा बिहार जिले के सैकड़ों मजदूरों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भोजन कराया गया. श्री सिंह ने बताया - परिषद के कार्यकर्ता 3 मई से लगातार प्रवासी मजदूरों की भोजन व्यवस्था में लगे हुए हैं. व्यवस्था में परिवार की महिलाओं का भी योगदान लिया जा रहा है.


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image