उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाइड जनपद बदायूँ में "मास्क बैंक" का गठन किया गया

*उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाइड जनपद बदायूँ में "मास्क बैंक" का गठन किया गया* उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाइड जनपद बदायूँ में "मास्क बैंक" का गठन किया गया है । श्री महेश चंद्र सक्सेना ज़िला अध्यक्ष एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष व श्री वीरपाल सिंह सोलंकी ज़िला मुख्यायुक्त के निर्देश में जिसका ज़िला समन्वयक श्री शमशाद हुसैन को बनाया गया है । मास्क बैंक में स्काउट गाइड द्वारा बनाये गए मास्क एकत्र कर ज़िला प्रशासन को सौंपे जाएंगे । ज़िला प्रशिक्षक विकास कुमार ने स्वंम निर्मित 75 मास्क ज़िला संगठन आयुक्त श्री मुहम्मद असरार को "मास्क बैंक" में जमा करने हेतु सौंपे ।। मास्क बैंक के लिए शमशाद हुसैन , सिम्मी नाज़िर, आशना नाज़िर, विकास कुमार, मुहम्मद असरार आदि निरंतर प्रयास कर रहे हैं । मास्क के अलावा साबुन और अनाज आदि भी एकत्रित किया जा रहा है ।।


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
ज़िले में निकले 12 कोरोना पोजिटिव हडकंप
Image