तपती धूप में कोरोना से जंग लड रही है बदायूँ पुलिस

तपती धूप में कोरोना से जंग लड रही है बदायूँ पुलिस


*पब्लिक को करना चाहिए पुलिस प्रशासन का सहयोग*


*आलाधिकारी व बदायूँ पुलिस भी करती है दिनरात भागदौड़*


बदायूँ । दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लाँकडाउन की स्थिति  है।  22 मार्च से लोग अपने अपने घरों में ही पूरी तरह पैक दिखाई दे रहे  हैं। कोरोना महामारी को हराने के लियें पुलिस प्रशासन के जबान भी दिनरात एक करके बड़ी लगन के साथ कोरोना महामारी से जंग लडते दिखाई दे रहे हैं । कोरोना को हराने के लियें पब्लिक को पुलिस का पूरा सहयोग करना जरूरी है। लाँकडाउन के चलते पुलिस फोर्स तो पूरी तराह चौबीसों घंटे कोरोना महामारी को हराने के लियें बहुत अच्छा काम करती दिखाई दे रही है । शहर में तैनात पुलिस के जबान बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपना फर्ज निभा कर बडी लगन के साथ  दिनरात एक किये हुये दिखाई दे रहे  है। दिन में पड़ रही  सरो के ऊपर तपती हुई धूप और रातों की व्याबान सुनसान सडकों का भी पुलिस फोर्स पर कोई असर नहीं  है। साथ ही पुलिस फोर्स के आलाधिकारी व शहर कोतबाल ओमकार सिंह व सिविल लाइन पुलिस भी शहर की व्यवस्था बनाने में काफ़ी भागदौड कर रही है । मगर पब्लिक पुलिस प्रशासन का उस तरह  सहयोग नहीं कर रही है। जिस तरह सहयोग की जरूरत है।  कोरोना महामारी के खातमा  के लियें पब्लिक पुलिस प्रशासन का साथ दे।और बदायूँ पुलिस का काम देखकर बदायूँ के सामाजिक कार्यकर्ता भी रोज जगह जगह स्वागत करते रहते है आज। इसी क्रम में बदायूँ पुलिस लाइन चोरहा पर एस आई सुनील कुमार मय फोर्स के साथ ड्यूटी कर रहे थे तभी युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने सभी लोगो को फूलों की मालाओं से गले मे डालकर सम्मानित  किया बदायूँ पुलिस के कर्मचारियों का हौसला बड़े और सभी लोग बदायूँ पुलिस का साथ दे आपको बता दे कि बदायूँ पुलिस भी खूब महेनत कर रही है सभी लोगो को  समझाया जा रहा है की लॉक डाउन का पालन करे सभी लोग घरों में रहो सुरक्षित रहो जो लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते है तो बदायूँ पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आती है औऱ नियमानुसार कार्रवाई करती है जिससे व्यवस्था शहर में नहीं बिगड़े